



पिथौरा,छ.ग.सृजन 28 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में 25 जुलाई से लापता 28 वर्षीय युवक अमित चौधरी के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। रविवार को पीलवापाली के जंगल में अमित की जली हुई बाइक मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच को और तेज कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में महासमुंद से डॉग स्क्वाड और साइबर सेल की विशेष टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन लगातार बारिश के कारण महत्वपूर्ण सुराग मिटने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और वे पुलिस से जल्द से जल्द अमित का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमित चौधरी, जो एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे, 24- जुलाई की शाम करीब 6 बजे अपने घर से निकले थे। उन्हें आखिरी बार पिथौरा बस स्टैंड के पास एक होटल में देखा गया था। रात करीब 1 बजे उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया, जिसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चला। परिजनों ने 25 जुलाई की रात 6 बजे पिथौरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार, 27 जुलाई को पीलवापाली के जंगल में अमित की बाइक जली हुई अवस्था में मिलने से मामला और रहस्यमय हो गया।

संदिग्ध अवस्था में जली हुई बाइक
थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। महासमुंद से डॉग स्क्वाड और साइबर सेल की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने और लगातार बारिश के कारण निशान मिटने से जांच में चुनौतियां सामने आई हैं। थाना प्रभारी ने बताया, “डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन बारिश के कारण सुराग प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है। अमित के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी तकनीकी कारणों से नहीं निकल पाया है। फिर भी, अन्य तथ्यों पर गहन जांच की जा रही है।”
पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है ताकि आग लगने के कारणों और संभावित साजिश का पता लगाया जा सके। इसके अतिरिक्त, आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच और बस स्टैंड के पास होटल कर्मचारियों व संदिग्ध से पूछताछ जारी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और जंगल के आसपास गश्त बढ़ा दी है।
इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल
अमित के छोटे भाई अमन चौधरी ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “मेरे भाई के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है। उनका कोई अता-पता नहीं है, और बाइक के जंगल में जली हुई मिलने से हमारी चिंता और बढ़ गई है। पुलिस से अनुरोध है कि मेरे भाई को जल्द से जल्द ढूंढकर सुरक्षित घर वापस लाए।” परिजनों के अनुसार, अमित एक मेहनती और जिम्मेदार व्यक्ति थे, और उनके व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं थी, जिससे किसी खतरे की आशंका हो
थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा ने कहा, “यह एक गंभीर और संवेदनशील मामला है। हम सभी संभावित कोणों से जांच कर रहे हैं और जल्द ही ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है। जनता से अपील है कि यदि किसी के पास अमित चौधरी या इस घटना से संबंधित कोई जानकारी हो, तो तत्काल पिथौरा थाने से संपर्क करें।”

क्षेत्र में चर्चा का विषय बना मामला
अमित चौधरी के लापता होने और उनकी बाइक के जंगल में जली हुई मिलने की घटना ने पूरे पिथौरा क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोग और परिजन पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं, उम्मीद है कि जल्द ही इस रहस्यमय मामले का कोई ठोस सुराग मिलेगा।




