



महासमुंद।छ.ग.सृजन 9/08/2025 सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली में समाज कल्याण विभाग महासमुंद के निर्देशानुसार आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह के तत्वाधान में किया गया |
मां भारती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदर्शवादी सेवा समिति के संयोजक दुखनाशन प्रधान, कार्यक्रम की अध्यक्षता संखलाल जगत ,विशिष्ट अतिथि नशा मुक्त भारत अभियान के यूट्यूबर ,आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह के उपाध्यक्ष तिलक राम पटेल ,प्राचार्य श्रीमान प्रेमानंद भोई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली, समस्त प्राध्यापकगण एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक , शासकीय प्राथमिक शाला दुलारपाली के शिक्षक एवं शिक्षिकाए मंचासिन रहे |
कार्यक्रम को संबोधित करने से पूर्व मुख्य अतिथि दुखनाशन प्रधान द्वारा कहा गया आज ही के दिन 83 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया था ,और आज आपके शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली से नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है |हमें पूरा आशा और विश्वास है कि यह अभियान भी अगस्त क्रांति की तरह सफलता हासिल करेगी, जिस तरह से असहयोग आंदोलन भारत की आजादी का प्रमुख कारण बना और भारत को आजादी मिली ठीक उसी तरह आपके विद्यालय से प्रारंभ नशा मुक्त भारत अभियान पूरे भारतवर्ष को नशा मुक्त भारत निर्माण के लिए कारागार साबित होगी |

आगे छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधान द्वारा नशापान को अपराध का प्रमुख कारण बताते हुए कहा गया व्यक्ति जब नशा पान करके कोई अपराध करता है तो उसे यह जानकारी नहीं होती की उसके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है सही है या गलत क्योंकि व्यक्ति जब नशा में रहता है तो सर्वप्रथम उसका शरीर शिथिल पड़ जाता है , और अपनी होशोहवास खोकर हत्या, अनाचार जैसे जघन्य अपराधे कर बैठता है |
छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जो लोग आपको नशा पान के लिए बाध्य करेंगे कल वहीं लोग़ आप पर हसेंगे और आपकी मजाक बनाते हुए कहेंगे कि देखो शराब पीकर पूरी तरह बर्बाद हो गया और अपने माता-पिता को बदनाम करते हुए पूरा घर बर्बाद कर दिया |
बच्चों को आगे कहां गया अध्ययन काल में आपको जो सुविधाएं मिल रही है उसका पूरा फायदा उठाइए यदि आपके द्वारा इमानदारी एवं निष्ठापूर्वक विद्याध्ययन किया जाता है तो आपके पास न नशा पान के लिए समय होगा और न ही गलत कार्यों के लिए |
पढ़ाई छोड़ गलत संगति में पड़कर थोड़े समय और मौज मस्ती के लिए आपके द्वारा जो नशा पान क्या जा रहा है आपको जिंदगी भर उसके लिए पछताना पड़ेगा |
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को अनुरोध करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा कहा गया कि आने वाले कल दिनांक 9 /8/ 2025 दिन शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार है जिसमें अपने भाइयों के कलाई में राखी बांधते हुए अपने भाइयों से उपहार स्वरुप नशा पान छोड़ने की वचन ले लेना |
अंत में सभी छात्र छात्राओं द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए नशा मुक्ति का संकल्प लिया गया |
नशा मुक्त भारत अभियान के यूट्यूबर एवं आदर्शवादी सेवा समिति बरडीह के उपाध्यक्ष तिलक पटेल द्वारा नशा मुक्ति लेना वाले छात्र छात्राओं को एक-एक कलम उपहार स्वरूप प्रधान किया गया |
कार्यक्रम को एल,के,नायक अमित चौरसिया एवं के के नायक द्वारा भी संबोधित किया गया |
कार्यक्रम संचालन टेकलाल पटेल एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य प्रेमानंद भोई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुलारपाली द्वारा किया गया |









