Post: हे प्रभू त्राहिमाम..कलेक्टर-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी। जर्जर व बदहाल गड्ढों मे घात लगाए बैठे यमराज से बचा लो।

हे प्रभू त्राहिमाम..कलेक्टर-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी। जर्जर व बदहाल गड्ढों मे घात लगाए बैठे यमराज से बचा लो।

79 Views

पिथौरा। छ.ग.सृजन 11/08/2025 महासमुंद जिले के जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 ग्राम मुढ़ीपार से गोड़बहाल तक लगभग तीन कि.मी.की सड़क मार्ग बुरी तरह बदहाल व जर्जर हो चुकी है।जिसके मरम्मत कार्य के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों एवं स्वयं को समाजसेवी और जन हितैषी के रुप में जनता के सामने प्रस्तुत कर खुद को राजनेता समझने वाले स्थानीय नेता,नारायण,नीति, पार्टी व सरकार के लोगों की नजरें अब तक जर्जर व बदहाल हो चुकी इस सड़क पर क्यों नहीं पड़ रही है। बदहाल व जर्जर हो चुके इस सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क लगभग तीन कि.मी.तक बड़े बड़े जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिसमें बरसात के कारण पानी भरने से लोग इसे मुफ्त में यमलोक जाने का मुख्य द्वार की संज्ञा दे रहे हैं विदित है की ग्राम गोड़बहाल में हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित होती है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्कूल व कालेज छात्र छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर इस बदहाल व जर्जर सड़क में आवागमन करने को मजबूर हैं इस बदहाल सड़क से लगभग दर्जनों ग्रामों के लोग प्रभावित हो रहे हैं

जिसमें मुख्य रुप से जम्हर,राजाडेरा,गोड़बहाल,खुसरुपाली,छिबर्रा,कोंचर्रा,के साथ साथ बारनवापारा वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण जन भी जर्जर व बदहाल सड़क पर अपनी रोजमर्रा के कार्यों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं। परंतु बरसात शुरू हुए दो से तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई भी स्थानीय राजनेता व लोकनिर्माण विभाग के आला अधिकारी इस गंभीर जन समस्या की ओर सुध तक नहीं ले रहे हैं ऐसा लगता है जैसे लोक निर्माण विभाग के आला अफसर व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि गण इस बदहाल व जर्जर सड़क की मरम्मत को नजर अंदाज कर इसके आड़ में यमराज को आमंत्रित कर किसी की बलि देने का इंतजार कर रहे हैं

जिससे प्रतिदिन इस सड़क से गुजरने वाले स्कूली छात्र छात्राएं व ग्रामीण जनो‌ के लिए ये बदहाल व जर्जर सड़क जानलेवा व मुश्किलो का सबब बनता जा रहा है। नेशनल हाईवे 53 व पिथौरा ब्लाक केंद्र को जोड़ने वाली इस सड़क मार्ग के बदहाली व जर्जर हालत से मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें बरसात का पानी भर जाने से क्षेत्र के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिशुवती व गर्भवती माताओं को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पिथौरा एवं महासमुंद जिला केंद्र में त्वरित महतारी एक्सप्रेस वाहन एवं आकस्मिक घटना दुर्घटना के लिए एम्बुलेंस,एवं 112 पुलिस सेवा में लगे इमरजेंसी वाहनें‌ भी जर्जर व बदहाल सड़क के कारण समय पर नहीं पहुंच पाते है जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए ग्रामीण अब एकजुट होकर “छत्तीसगढ़ सृजन” के माध्यम से इस बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए महासमुंद जिले के संवेदनशील कलेक्टर और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील कर रहे हैं। व अगर समय पर इस बदहाल सड़क का मरमत नहीं कराए गए तो नेशनल हाईवे-53 में चक्का जाम करने की भी तैयारी में है एवं मरम्मत के पूर्व किसी व्यक्ति की इस बदहाल व जर्जर सड़क में दुर्घटनाग्रस्त होकर जान-माल की नुक़सान होने से उसकी पूरी जवाबदेही शासन प्रशासन की होने की बात कर रहे हैं। एवं कलेक्टर व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सड़क की मरम्मत के लिए गुहार लगा रहे हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या शासन प्रशासन क्षेत्र के ग्रामीण जनों स्कूली छात्र-छात्राओं व गर्भवती व शिशुवती माताओं के लिए जानलेवा या कहें साक्षात यमलोक का द्वार बन चुके इस बदहाल सड़क मार्ग की मरम्मत की दिशा मे कोई त्वरित पहल करती है या फिर ये सड़क यमराज के हवाले ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Recent Post
error: Content is protected !!