



संपादक- लोचन चौहान
महासमुंद 9/05/2025(छ.ग.सृजन)/ छत्तीसगढ के महासमुंद जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम टोंगोपानी में एक अज्ञात युवक की लाश जो मुंह में टेप चिपकी पाई गई है।
बड़ी विडंबना है और शर्म की बात है कि, इस तरह से आज के युवा पीढ़ी की लाश इतनी दर्दनाक हालत में पाया जाना है पूरी सभ्य समाज को झकझोर कर रख देता है कि, इतनी बेदर्दी दे इस भारतीय समाज में कोई व्यक्ति कैसे इतना निर्दयी हो सकता है इस तरह के बर्बरता के साथ किसी को कोई कैसे मार सकता है। कही न कही इसके पीछे कुछ ना कुछ गंभीर राज जरुर छीपी हुई है इस राज के खुलने तक कई लोगों के कलेजा में विचलन पैदा हो सकता है उनके तोते उड़ने वाले है।

लाश के चेहरे पर टेप लपेट दिया गया है। प्रथम दृष्टया लाश को देखकर ही या स्पष्ट त:अंदाजा लगाया जा रहा है कि, युवक की हत्या कर लाश को ग्राम टोंगोपानी के क्षेत्र में योजना बंद तरीके से मुंह में टेप चिपकाकर फेंका गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोमाखान पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच गई है।

समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस दल के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।













